आप की सिस्टम में जब कोई फाइल करप्ट हो जाती हे, सिस्टम स्लो हो जाती हे, बार बार हेंग होती हे तब आप उसे हल करने की कोशिश करते हे पर अगर तकलीफ का कोई हल नहीं मिलता तो आपको मजबूरन आपकी सिस्टम फॉर्मेट करना पड़ता हे, जो की काफी समय लेता हे पहेले फोर्मेट करने के लिए ४०-४५ मिनिट और फिर मधरबोर्ड के ड्राइवर वगेरा इंस्टाल करने के बाद जिस सोफ्टवेअर की जरुरत हे उस सोफ्टवेअर को इंस्टाल करना, मतलब की अगर आपको कम सोफ्टवेअर की जरुर हे तो भी आपका १.५ या २ घंटा पक्का
तो अब आपको अपनी सिस्टम को बार बार फॉर्मेट करने की कोई जरुरत नहीं हे क्योकि इसका एक हल में आपको दिखा रहा हु....
सबसे पहेले आप लोग इस फाइल को डाउनलोड करे. बहोत छोटी सी फाइल हे.
अब इस फाइल क किसी भी ISO BURN सोफ्टवेअर से BURN करले ( ULTRA ISO, MAGIC ISO, NERO जेसे किसी भी सोफ्टवेअर से ये BURN कर सकते हे. )
अब CD को BURN करने के बाद आप घोस्ट नामक executable अर्थात ghost.exe को रन कराते हे तो आपको एक वेलकम स्क्रीन मिलेगी आपको यहा पर ओके पर क्लिक करना हे या एंटर दबाना हे
घोस्ट वेलकम स्क्रीन |
उसके बाद या तो आप माउस से यहा जाये -local>partition>to image
घोस्ट सेटअप |
Hdd partition |
जैसे ही आप हार्ड डिस्क सिलेक्ट करेंगे तो अगली स्क्रीन पर आपको उस हार्ड डिस्क के पार्टीशन नजर आयेंगे, इसमें से आपको उस पार्टीशन पर क्लिक करना हे जिसमे ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे कि विन्डोज़) इंस्टाल किया हुआ हे, सामान्यतः यह प्राईमरी पार्टीशन सी ड्राइव ही होता हे इसलिए लिस्ट में पहले नम्बर पर यही होगा, पार्टीशन सिलेक्ट करने में किसी प्रकार का कनफयूजन होने पर volume label चेक कर सकते हे
select HDD |
पार्टीशन को सिलेक्ट करके ओके पर क्लिक कीजिये |याद रहे जब तक आप किसी पार्टीशन को सिलेक्ट नही करेंगे ओके का बटन हाई लाईट नही होगा
ओके पर क्लिक करने के बाद आपको इमेज सेव करने के लिए ड्राईव को ब्राउस करना हे,
इस कार्य के लिए दिए गए चित्र में नीचे कि और मुह वाले त्रिभुज पर क्लिक कीजिये और पार्टीशन लिस्ट में से कोई भी पार्टीशन सिलेक्ट कर लीजिए, याद रहे जिस पार्टीशन कि इमेज बना रहे हे उसके अतिरिक्त कोई अन्य पार्टीशन ही सिलेक्ट करना हे, क्यूंकि जिस पार्टीशन की इमेज होगी वो उसी पार्टीशन पर सेव नही हो सकती.
Select Drive |
पार्टीशन सिलेक्ट करने के बाद फाइल नेम वाली जगह पर चित्र में दिखाए गए स्थान पर इमेज का नाम दीजिए |आपकी इमेज फाइल इसी नाम से सेव होगी |चित्र के अनुसार उदाहरण के लिए हमने इमेज का नाम backup रखा हे
save Image |
इमेज का नाम टाइप करने के बाद एंटर दबाने के बाद आपके सामने एक संदेश आएगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप इस इमेज फाइल को कम्प्रेस करना चाहते हे,
यहा आपको high पर क्लिक करना हे या h दबाना हे, ध्यान रहे कि इमेज जितनी अधिक कम्प्रेस होगी उतना ही इसका size छोटा होगा, इसको सेव होने में अधिक समय लगेगा परन्तु इस इमेज से ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल होने में उतना ही कम समय लगेगा
backup Image |
अब आपके सामने एक संदेश आएगा जिसमे प्रोग्राम आपसे यह कन्फर्म करेगा कि क्या आप वास्तव में इस पार्टीशन कि इमेज बनाना चाहते हे, यहा आपको या तो yes पर क्लिक करना हे या फिर y दबाना हे, और y दबाते ही आपकी इमेज सेव होनी शुरू हो जायेगी इसमें अच्छा खासा समय लगेगा
yes |
ये प्रोसेस खतम होते ही आपकी इमेज बन जायेगी.…
Start Backup |
Finish
अभी जबी बी तुम्हे इमेज रेस्टोर कर ना हे तो . घोस्ट की CD डाले और जहा भी तुमने विंडो का इमेज बैकप ली हे उसे रेस्टोर कर दो सिर्फ़े १० मीन में आपका कंप्यूटर फॉर्मेट होकर Load हो जाये गा।
धन्यवाद
0 comments:
Post a Comment